15 Lines On Diwali In Hindi Essay
दिवाली पर 15 लाइन निबंध
इस पोस्ट मे शुभ दिवाली के शुभ अवसर पर Happy Diwali के लिए 15 Lines On Diwali In Hindi Essay शेयर कर रहे है, जिस निबंध को Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है। जिसे इन कक्षा के छात्र अपनों के साथ शेयर कर सकते है, तो चलिये अब 15 Lines On Diwali In Hindi – दिवाली पर 15 लाइन निबंध को जानते है।
दिवाली पर 15 लाइन निबंध
Diwali 15 Lines In Hindi Essay

15 Lines On Diwali In Hindi Essay
- दिवाली जिसे दीपावली भी कहा जाता है यह भारत का सबसे बड़ा पर्व है।
- दिवाली त्यौहार हिंदू धर्म के मुख्य त्यौहारो में से एक है।
- दिवाली | दीपावली प्रकाश का पर्व है।
- दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास से लौटे थे।
- भगवान राम का स्वागत करने के लिए अयोध्या के लोगों ने घरों में दिए जलाए थे।
- दिवाली त्योहार को पूरे 5 दिन मनाया जाता है।
- दिवाली के दिनों घरों और दफ्तर को लाइट लगाकर और रंगोली बनाकर सजाया जाता है।
- दिवाली के पावन पर्व को हर साल कार्तिक महीने में मनाया जाता है।
- दिवाली के त्यौहार से पहले सभी तरफ घरों की साफ-सफाई की जाती है।
- दीपावली के पांचवे दिन को भाई बीज का त्यौहार मनाया जाता है।
- दिवाली के दिन लोग नए वस्तुएं खरीदते हैं और नए कपड़े पहनते हैं।
- दिवाली को दिवाली शुरू होने के तीसरे दिन मनाया जाता है, यह दिन दिवाली त्यौहार का मुख्य दिवस होता है।
- दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।
- दिवाली में लोग पटाखे जलाते हैं और आतिशबाजी का आनंद लेते हैं।
- दिवाली के दिनों में सभी विद्यालयों को 10 से 15 दिनों की छुट्टियां होती है।
तो आप सभी को यह दिवाली के लिए निबंध – Diwali 15 Lines In Hindi Essay खूब पसंद आया होगा, तो आप अपने विचार कमेंट मे जरूर बताए और दिवाली पर 15 लाइन निबंध – Diwali 15 Lines In Hindi Essay को शेयर भी लोगो के साथ जरूर करे। और अंत मे आप सभी को हैप्पी दिवाली…
शुभ दिवाली 2023 के लिए इन पोस्ट को पढे :-
- दिवाली 2023 पर निबंध
- दिवाली पर अनमोल विचार
- दिवाली पर पति के लिए शुभकामनाये
- Happy Diwali My Love Wishes Hindi
- Happy Diwali Quotes 2023 Hindi Shayari
- New Diwali Wishes In Telugu
- Romantic Diwali Wishes For Lover Hindi
- Short Diwali Quotes Hindi Status Slogan
- दिवाली पर 10 लाइन निबंध
- दीपावली पर निबंध 20 लाइन