HomeDiwali 2023दिवाली का महत्व: जानिए इस त्योहार के पीछे छुपी रहस्यमयी कहानियाँ और...

दिवाली का महत्व: जानिए इस त्योहार के पीछे छुपी रहस्यमयी कहानियाँ और महत्वपूर्ण बातें

Diwali Ka Mahatva in Hindi

दिवाली का महत्व क्या है

दिवाली हिन्दुओ का सबसे बड़ा त्योहार है, जो की हर सनातन हिन्दू द्वारा हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, तो ऐसे मे आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा की दिवाली का महत्व क्या है, इस त्योहार से क्या सीखते है, तो चलिये इस आर्टिकल मे दिवाली का महत्व पर अनुच्छेद के बारे मे जानेगे, तो चलिये अब Diwali Ka Mahatva Hindi जानते है।

दिवाली का महत्व क्या है अनुच्छेद

Importance of Diwali in Hindi

Diwali Ka Mahatva in Hindiदीपावली त्योहार के पीछे सबसे पुराना आर्थिक महत्व इस बात पर जुड़ा हुआ है कि भारत में लगभग सभी फसलें मानसून पर निर्भर करती है इसलिए गर्मियों की फसल इस त्यौहार के पर्व से कुछ दिन पहले ही पक कर तैयार हो जाती है तो किसान इस फसल को काटकर बाजारों में बेचकर आमदनी कमाता है।

वहीं व्यापारी तथा दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें सजाने लगते हैं। इसी त्यौहार से व्यापारी लोग अपने बही-खाते शुरू किया करते हैं। इस दिन बाजार में मेले जैसा माहौल होता है। बाजार तोरणद्वारों तथा रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाये जाते हैं, मिठाई तथा पटाखों की दुकानें खूब सजी होती हैं। इस दिन खील-बताशों तथा मिठाइयों की खूब बिक्री होती है। बच्चे अपनी इच्छानुसार बम, फुलझड़ियां तथा अन्य आतिशबाजी खरीदते हैं।

दिवाली के दिन घरों, दुकानों और अन्य इमारतों को मोमबत्ती, दीयों और छोटे बल्बों से सजाया जाता है। हम चारों तरफ रोशनी देख सकते हैं। दिवाली के दिन, लोग अच्छे कपड़े पहनते हैं, वे खुश दिखते हैं और उत्सव के मूड में होते हैं। वे मिलते हैं और अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बधाई का आदान-प्रदान करते हैं। वे मिठाइयों का आदान-प्रदान भी करते हैं।

निष्कर्ष :-

तो आपको इस आर्टिकल मे दिवाली का महत्व क्या है, की जानकारी मिल गयी होगी, तो इस जानकारी को दूसरों के साथ भी शेयर करे, और दिवाली से संबन्धित कोई प्रश्न आपके मन मे सवाल आ रहा तो हमे कमेंट मे पूछ सकते है,

इन आर्टिकल को भी पढे :-

सोशल मीडिया पर शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here