HomeHappy Diwaliदिवाली पर स्लोगन नारा: दीपावली के लिए शानदार नारे और लाइन्स 2023

दिवाली पर स्लोगन नारा: दीपावली के लिए शानदार नारे और लाइन्स 2023

Diwali Slogan Hindi

दिवाली 2023 पर स्लोगन नारा

इस पोस्ट मे शुभ दिवाली के शुभ अवसर पर Happy Diwali के लिए Diwali Slogan Hindi शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने माता – पिता, भाई बहन, दोस्त मित्र, सगे सम्बन्धियो के साथ शेयर और Facebook, Whatsapp, Twitter पर Status अपडेट कर सकते है, और इन्हे शेयर कर सकते है, तो चलिये अब Diwali Slogan in Hindi – दिवाली के लिए नारे को जानते है।

दिवाली पर स्लोगन

Happy Diwali Slogan in Hindi

Diwali Slogan Hindi
Diwali Slogan Hindi

दिवाली आई हैसबके लिए खुशिया लाई है।

पटाखों से अब थम रही हैं सांसेइस बार दिवाली पर पटाखों को ना कहे।

दिपावली का यह त्योहार अनोखासबके जीवन में लाया है खुशियों का झरोखा।

 दिपावली का त्योहार अनोखाजीवन में सबके भरता रंग अनोखा।

छोड़ो पटाखों की गुलामी। दीप जलाओदिवाली मनाओ।

मनायें प्रदूषण मुक्त दिवालीलायें चारों तरफ खुशहाली.

इस दिवाली खुशिया मनायेंगेपर पटाखे जलाकर प्रदूषण ना फैलायेंगे।

मिठाई खाएंदीप जलाएंपटाखों को हटायेंशुभ दिवाली मनाएं.

इस दिवाली का यह पर्व है आयासबके लिए खुशिया है लाया

प्रदूषण को पूरी तरह है हटानाअबकी दिवाली पटाखा मत जलाना.

 Happy Diwali Nara

आइये मनाते है दीपावली का त्योहारसाथ मिलकर बांटते है खुशिया और प्यार।

दिवाली जब आती हैंखुशियाँ ही खुशियाँ लाती है.

देखो यह दिपावली का त्योहारजिसपे मिलता है सबको प्यार।

दिवाली का जश्न मनाओइको फ्रेंडली दिवाली मनाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ।

हमारी धरती हम ही बचाएंबिना पटाखे दिवाली मनायें.

दिवाली को कुछ ऐसे मनाओमिठाई खाओदिए से घर सजाओ.

दिवाली के लिए स्लोगनStatus For Diwali Hindi

दिवाली पर खूब तुम जश्न मनाओपर कचरा फैलाकर पर्यावरण को दूषित ना बनाओ।

दिवाली का यह जश्न सुहानाजिसे आज है हमें मनाना।

इस वर्ष आये आपके जीवन में खुशियां आपारआइये साथ मिलकर मनाते है दिपावली का त्योहार।

सुरक्षित दिवाली में सबकी भलाईपटाखों से दूर रहना भाई.

 यही कामना है कि इस दिपावली आपकी किस्मत चमकेआपके उपर हो माँ लक्ष्मी की कृपा और आपके घर खुशिया बरसे।

दिवाली दियें और दिल से मनाएंध्वनि प्रदूषण को न बढाएं.

 पटाखों को हटाओसुरक्षित दिवाली मनाओ.

 माँ लक्ष्मी आपकी हर मनोकमना पूरी करेंदुआ करता हूँ इस दिपावली आपकी झोली खुशियों से भरे।

इस दिवाली को यह त्योहार मनाओसाथ मिलकर झूमो गाओ।

अबकी दिवाली दिल से मनाएंपटाखों से नहीं,

Happy Diwali 2023 Slogan in Hindi

दिपावली का यह विशेष त्योहारजो सबके जीवन में लाता है खुशियों की भरमार।

 शिक्षित होने का कुछ तो लाभ उठाओइस बार स्वच्छ और स्वस्थ दिवाली मनाओ.

 दिपावली का त्योहार आया हैमाँ लक्ष्मी की कृपा लाया है।

 दिवाली पर सब मिलकर दीप जलाएंबिना प्रदूषणबिना पटाखों के मनाएं.

 इस दिपावली हमने ठाना हैप्रकृति को स्वच्छ बनाना है।

दिवाली में खुशियाँ फैलाएंवायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं.

सबके सपनों को करो साकारआ गया दिवाली का त्योहार।

जब दीपक से हो सकता है उजियारातो क्यूँ ले हम पटाखों का सहारा.

 Happy Diwali Slogan HindiInspirational Diwali Quotes Hindi

ढेरो खुशियां लाने वालीदीपों का ये पर्व दिवाली।

दीपों की रौशनी में जगमग संसारमुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।

दीपो से सजता हर घरदीपावली के आगमन पर।

बच्चों को लगता है कितना प्यारा दिवालीस्कूल में छुट्टी और हर तरफ खुशहाली.

दीये ही दिवाली के आधार हैंपटाखें तो बेवजह और बेकार है.

Happy Diwali (Deepawali) Slogan

 अबकी दिवाली पर चलो मिलाएं हाथ और मनाये दिवाली गरीबों के साथ।

 खुशियों के उजाले हो और सारे अंधकार मिट जाये,आपको दीपावली की ढ़ेरों शुभकामनाये।

 घरों को पहनाये दीपो की मालाजिनकी रौशनी से फैला चारो तरफ उजाला।

 दीपावली का महत्व विशेष होता हैबुराई पर अच्छे की जीत का सन्देश होता है।

शुभ दिवाली के लिए इन पोस्ट को पढे :-

सोशल मीडिया पर शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here