Happy Diwali Wishes in Hindi
हैप्पी दिवाली विशेस
इस पोस्ट मे शुभ दिवाली के शुभ अवसर पर Happy Diwali के लिए Happy Diwali Wishes in Hindi शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने माता–पिता, भाई बहन, दोस्त मित्र, सगे सम्बन्धियो के साथ शेयर और Facebook, Whatsapp, Twitter पर Status अपडेट कर सकते है, और इन्हे शेयर कर सकते है, तो चलिये अब Happy Diwali Wishes in Hindi – दिवाली पर विशेस को जानते है।
हैप्पी दिवाली विशेस
Happy Diwali Wishes in Hindi 2023
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।
दीये की रोशनी से सारे अँधेरे दूर हो जाएँ,
मेरी दुआ है कि तुम जो चाहो, खुशी स्वीकार हो
जाओ। शुभ दीवाली।
जलती हुई बाती मुक्त कहानी
यह कब बंधन बन गया?
अभी आधी रात है
मेरे दिमाग का दीया मत बुझाओ॥
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…
Happy Diwali Wishes 2023 in Hindi
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं !
खुशियों के इस त्यौहार में जब दीपों की माला सज जाती है
यह रात अंधेरी काली अमावस की पुर्णिमा में बदल जाती है!
रंगोली के रंगो जैसे, भर जाए रंग तुम्हारी जिंदगी में,
रोशनी होती है दीवाली पर जितनी, उतनी खुशिया हो तुम्हारे जीवन में!
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये रूठे हुए को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी के जख्मो पे मलहम लगाया जाये शुभ दीपावली ॥
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
Happy Deepawali Wishes 2023 Hindi
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
शुभ दीपावली 2023
- दीपावली पर निबंध 100 शब्दों में
- दिवाली पर निबंध 1000 शब्दों में
- दिवाली मराठी ग्रीटिंग्स 2023 हार्दिक शुभेच्छा
Happy Diwali Wishes 2023 Shayari
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
Happy Diwali Wishes 2023
लक्ष्मी जी के आँगन में है सबने दीपों की मालों सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी बधाई!
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो. !
रॉकेट की तरह तुम सफलता की ऊँचाइयों को छुओ,
चकरी की तरह सारा संसार घुमो फुलझड़ी की तरह तुम खिलते रहे
दीपावली की शुभकामना हो शुभ दीपावली ॥
Happy Diwali Wishes 2023 in Hindi
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो शुभ दीपावली !
रोशन हुई है नगर सारी लोगों ने खुशियों के गीत गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा की जो भगवान राम वनवास काटकर आए हैं!
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं।
दीप का दीदार हो खुशियाँ बेशुमार हो
कभी न हो दुखों का सामना हैप्पी दीवाली की
मेरी और से शुभकामना शुभ दीपावली !
Happy Diwali Best Wishes 2023
कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है !
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
दिवाली 2023 के लिए अन्य पोस्ट :-
- दिवाली पर 15 लाइन निबंध
- दिवाली पर 30 लाइन निबंध
- दिवाली पर 50 लाइन निबंध
- Advance Happy Diwali Wishes 2023 Hindi
- दीपावली पर निबंध 20 लाइन
- दिवाली पर 25 लाइन निबंध
- दीपावली पर निबंध 150 शब्द
- दिवाली पर निबंध 700 शब्दों में
- दीपावली 2023 पर निबंध 800 शब्दों में
- दिवाली पर फनी कोट्स
- Diwali Greeting 2023 in Hindi
Best wishes on Happy Diwali wishes 2022, Thanks for sharing this information
Welcome Garv, Aapko bhi Happy Diwali…