इस पोस्ट मे शुभ दिवाली के शुभ अवसर पर Happy Diwali के लिए Happy Diwali Wishes Messages in Hindi शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने माता–पिता, भाई बहन, दोस्त मित्र, सगे सम्बन्धियो के साथ शेयर और Facebook, Whatsapp, Twitter पर Status अपडेट कर सकते है, और इन्हे शेयर कर सकते है, तो चलिये अब Happy Diwali Wishes Messages in Hindi – दिवाली पर मैसेज को जानते है।
दिवाली पर शुभकामनाए मैसेज
Happy Diwali Wishes Messages in Hindi 2022

आओ जब हमें एक छोटी सी मुस्कान याद आती है
ज़िंदा रहेंगे तो देने को ज़रूर मिलेंगे
याद रखना मैंने दिवाली के लिए दीया जलाया था
आपको दीपावली की बहुत बहुत बधाई !!
आप मुस्कान के साथ दीपक जलाएं
जीवन में नई खुशियां लाएं
दुख दर्द को भूल जाना
अपने सभी दोस्तों को गले लगाओ!
हर घर में रौशनी आओ ना रात काली
हर घर में खुशियाँ हर घर में दिवाली!
Happy Diwali Wishes Messages in Hindi
आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं….
दीपावली 2022 पर शुभकामनाए मैसेज
दीपमाला में मुसराती की झंकार भी शामिल
दीये की लौ में खिलती है गुल की चमक
उत्सव में डूबे झरनों में से यह शामिल है
झिलमिलाते फूलों का तोहफा शाहिद
सुगंध शामिल है!
जगमग दिये की तरह, जलते रहो तुम सारी उम्र
मन में छुपे अंधेरों को, खलते रहो तुम सारी उम्र ।। Happy Diwali ||
Happy Diwali Wishes Messages in Hindi
पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी, ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
दिवाली का त्यौहार लाता है खुशिया अपार,
दिलवर का दीदार बढ़ा देता है दिलों में प्यार.
हैप्पी दिवाली !
मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।
दीये की रोशनी से सारे अँधेरे दूर हो जाएँ,
मेरी दुआ है कि तुम जो चाहो, खुशी स्वीकार हो
जाओ। शुभ दीवाली।
जलती हुई बाती मुक्त कहानी
यह कब बंधन बन गया?
अभी आधी रात है
मेरे दिमाग का दीया मत बुझाओ॥
Happy Deepawali Wishes Messages in Hindi
घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए !
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
भर गई झोली खुशियों के साथ,
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।
Happy Diwali 2022 Wishes Messages in Hindi
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी होती है
खुशी लाता है तुमने बिना जलाए कुछ पटाखे फेंके करो यार !
पटाखों से मिट्टी की कीमत भी बढ़ जाती है
धुएं में दुनिया गांव के चूल्हे वाली रसोई दिखाई दे रही है।
दिवाली 2022 के लिए अन्य पोस्ट :-
- Happy Diwali My Husband Wishes Hindi – दिवाली पर पति के लिए शुभकामनाये
- Happy Diwali My Love Wishes Hindi Romantic Massage Status
- Happy Diwali Quotes 2022 Hindi Shayari Anmol Vichar Slogan Wishes Status
- Happy Diwali Shubhkamnaye, Greetings, Messages in Hindi – हैप्पी दिवाली की शुभकामनाये
- Happy Diwali Text Wishes Hindi | दीपावली 2022 पर टेक्स्ट विशेस मैसेज
- Happy Diwali Wish To You And Your Family | परिवार के लिए दिवाली की शुभकामनाए